दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey Tournament 2023 : हरमनप्रीत सिंह ने आगामी हॉकी टूर्नामेंट के लिए बनाई रणनीति - हॉकी इंडिया

Indian Captain Harmanpreet Singh : इंडियन मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आगामी हॉकी टूर्नामेंटों के लिए खास प्लानिंग तैयार की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगले दो महीने टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.

Indian mens hockey team captain Harmanpreet Singh
भारतीय पुरुष हॉकी टीम कप्तान हरमनप्रीत सिंह

By

Published : Aug 1, 2023, 4:23 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दावा किया है कि उनकी टीम चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद चीन के हांगझाऊ में एशियाई खेलों में खेलने के लिए तैयार है. इन टूर्नामेंटों को देखते हुए भारतीय मेन्स हॉकी टीम के लिए अगले दो महीने महत्वपूर्ण होंगे. टीम का लक्ष्य एशियाई खेलों पर फोकस करना है. क्योंकि गोल्ड मेडल जीतने पर उसे अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भी सीधे प्रवेश मिल जाएगा. भारत ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता और पेरिस में उसमें सुधार करना चाहेगा.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उप-कप्तान हार्दिक सिंह ने मंगलवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 सहित आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए टीम की तैयारियों के बारे में बात की है. हरमनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह ने नीदरलैंड के गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डी पोल द्वारा आयोजित विशेष शिविरों के महत्व पर बात रखी है. इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा 'यह सचमुच महत्वपूर्ण है. जब आपको किसी ऐसे व्यक्ति से सीखने को मिलता है जिसके पास ढेर सारा अनुभव है तो इससे बहुत फर्क पड़ता है. हमने बेंगलुरु में पैडी और डेनिस के साथ अच्छे सत्र बिताए हैं. इनसे एक टीम के रूप में हमें काफी मदद मिली है'.

हरमनप्रीत ने कहा कि अगले दो महीने हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 में हमारे पास हांगझाऊ एशियाई खेलों से पहले मैच खेलने का अवसर है. यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपनी उन रणनीतियों को सफल करें. हरमनप्रीत को यकीन है कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए मददगार होगा. आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, जो एशियाई हॉकी महासंघ के कैलेंडर में एक प्रमुख कार्यक्रम है. पहली बार भारत में आयोजित की जा रही है.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details