दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 से उबरीं भारतीय महिला बॉक्सर सरिता देवी - सरिता देवी news

पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर एल सरिता देवी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

sarita Devi
sarita Devi

By

Published : Sep 9, 2020, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर एल सरिता देवी कोविड-19 वायरस से उबर चुकी हैं लेकिन अपने युवा बेटे की खातिर वह इंफाल में अपने घर से बाहर कम से कम 10 दिन तक आइसोलेशन पर रहना चाहती हैं.

इस 38 वर्षीय खिलाड़ी को 17 अगस्त को उनके पति थोइबा सिंह के साथ इस घातक वायरस से संक्रमित पाया गया था. उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

सरिता ने कहा, 'मैं टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर वापस आ गई. मेरे पति को पिछले सप्ताह ही छुट्टी मिल गई थी लेकिन मेरा परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण मुझे कोविड केयर सेंटर में कुछ दिन और बिताने पड़े. ईश्वर की कृपा है कि अब मुझे छुट्टी मिल गई है.'

सरिता देवी

वह इंफाल में अपनी अकैडमी के करीब स्थित हॉस्टल में ठहरी हैं ताकि उनका सात वर्षीय पुत्र तोमथिन किसी तरह से खतरे में न आए. उनके बेटे का पिछले महीने किया गया टेस्ट निगेटिव आया था.

उन्होंने कहा, 'अगर मैं घर गई तो वह दौड़कर मेरे पास आ जाएगा और मैं जोखिम नहीं ले सकती. उसकी खातिर मैंने खुद को अकादमी हॉस्टल में आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है.'

सरिता ने कहा, 'मेरे पति भी यहां है लेकिन उनका आईसोलेशन अगले दो दिन में समाप्त हो जाएगा क्योंकि उन्हें अस्पताल से मुझसे पहले छुट्टी मिल गई थी.'

सरिता देवी

सरिता से पहले दिग्गज मुक्केबाज डिंको सिंह को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था. कैंसर से भी जूझ रहे डिंको सिंह लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहने के बाद इस कोविड-19 से उबर गए थे.

41 वर्षीय डिंको का पहला टेस्ट, मई में पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद उन्हें जून में इम्फाल के रिम्स में दाखिल करवाया गया था. डिंको की निगेटिव रिपोर्ट से पहले पांच बार पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.

डिंको ने 1998 में बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वो लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details