दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी : मनीष, हसमुद्दीन बोक्सम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) ने जारी बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में विजयी अभियान जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली.

Indian Boxer Manish Kaushik
Indian Boxer Manish Kaushik

By

Published : Mar 3, 2021, 7:15 PM IST

कास्टेलॉन (स्पेन): मंगलवार देर रात हुए इस मुकाबले में मनीष ने 63 किग्रा लाइटवेल्टरवेट के अपने शुरूआती राउंड में स्पेन के राडौने अमारी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. हसमुद्दीन ने 57 किग्रा के अपने शुरुआती राउंड के मुकाबले में स्पेन के जुआन मैनुअल टॉरेस को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

मनीष और हसमुद़्दीन के अलावा छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) भी टूनार्मेंट में अपने पदक पक्के करने से मात्र एक जीत दूर हैं.

मैरी कॉम बुधवार को अपना पहला मुकाबला खेलेंगी. मैरी कॉम से सीधे क्वार्टर फाइनल से अपने अभियान की शुरूआत करेंगी, जहां उन्हें 51 किग्रा के फ़्लाइटवेट वर्ग में इटली की गियोरडना सोरेंटिनो से भिड़ना है. महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे.

पुरुष वर्ग में पंघाल क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी गैब्रियल एस्कोबार से भिड़ेंगे. मैरी कॉम और पंघाल को पहले राउंड के बाउट में बाई मिला है. मैरी कॉम सहित 12 भारतीय (छह पुरुष और छह महिलाएं) अंतिम -8 में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे. इस टूनार्मेंट में 14 सदस्यीय भारतीय दल भाग ले रहे हैं. इनमें नौ भारतीय मुक्केबाज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

इस उच्चस्तरीय टूर्नामेंट में 19 शीर्ष देशों के मुक्केबाज उतरेंगे. भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं. युवा मुक्केबाज जैसमीन भी इस टीम में है और ये उनका पहला सीनियर दौरा है. जैसमीन 57 किग्रा वर्ग में उतरेंगी.

ये भी पढ़ें- छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम एआईबीए की "चैम्पियंस एंड वेटरंस' समिति की अध्यक्ष चुनी गई

पुरुष वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (69 किग्रा) और सतीश कुमार (91 प्लस किग्रा वर्ग) हैं. महिलाओं में पंजाब की सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), असम की लोवलिना बोरगेहिन (69 किग्रा) और हरियाणा की पूजा रानी (75 किग्रा) हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details