दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय मूल के बॉडीबिल्डिंग चैम्पियन की मुकाबले के बाद हुई मौत - बॉडीबिल्डिंग चैम्पियन

रिपोर्ट में कहा गया कि फाइट के दौरान मौजूद डॉक्टर उनकी स्थिति को सही तरीके से भांप नहीं पाए. ईसीजी कराए जाने की जरूरत थी. उन्हें फाइट से पहले फिट घोषित किया गया था.

INDIAN BODYBUILDER
INDIAN BODYBUILDER

By

Published : Feb 26, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:00 PM IST

सिंगापुर: भारतीय मूल के 32 साल के बॉडीबिल्डिंग चैम्पियन प्रदीप सुब्रामणियम की सिंगापुर में सेलिब्रिटी मुकाबले के बाद प्राकृतिक तरीके से मौत होगई. मृत्यु प्रमाण से जुडे अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन सिंगापुर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सुब्रमण्यम का हृदय से जुडी परेशानी के कारण मौत हो गयी है. प्रदीप का सिंगापुर के यूट्यूबर स्टीवन लिम के खिलाफ 23 सितंबर 2017 को मरिना बे सैंड्स में मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले के बाद वो अचेत हो गये थे और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. जांच में पता चला कि उनका निधन नैसर्गिक कारणों से हुआ है.

फाइट को दौरान भारतीय बॉडीबिल्डर

रिपोर्ट में कहा गया कि फाइट के दौरान मौजूद डॉक्टर उनकी स्थिति को भांप नहीं पाए. ईसीजी कराए जाने की जरूरत थी. उन्हें फाइट से पहले फिट घोषित किया गया था. उन्होंने भी घोषणा पत्र में कहा गया था कि उनकी चिकित्सीय स्थिति सही है.

घटनाक्रम

पहला राउंड ठीक चला, दूसरे राउंड में लिम ने प्रदीप के चेहरे पर तीन बार प्रहार किया. वीडियो फुटेज से पता चला कि जब लिम पंच लगा रहे थे तो प्रदीप बचने के प्रयास में काफी धीमे पड़ गए थे. बाद में वो अपने कॉर्नर में चले गए और रेफरी के बुलाए जाने पर भी नहीं आए.

फाइट को दौरान भारतीय बॉडीबिल्डर

रेफरी ने लिम को विजेता घोषित कर दिया. रेफरी ने जब लिम को विजेता घोषित किया तो प्रदीप खड़े रहे और बाद में अपने कॉर्नर में जाकर रस्सी के सहारा लेकर खड़े रहे. बाद में वो गिर गए और मेडिकल टीम उन्हें अस्पताल ले गई. जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

भारतीय बॉडीबिल्डर प्रदीप
Last Updated : Mar 2, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details