नई दिल्ली :लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार 5 अप्रैल को ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गई है. इस टूर्नामेंट में साइना नेहवाल तुर्की की नेसलिहान यिजिट ने मात दे दी है. भारत के समीर वर्मा भी पहले दौर में हार गए, जबकि मिथुन मंजूनाथ, आकर्षि कश्यप और प्रियांशु राजावत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में अपनी जगह बनाई. कुछ टूर्नामेंटों से बाहर रहने के बाद कोर्ट पर लौटी साइना को तुर्की की क्वालीफायर ने केवल 39 मिनट में 16-21, 14-21 से हरा दिया है.
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर रही साइना बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में भी 32वें स्थान पर खिसक गई हैं. उनके दाहिने घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी. पूरे मैच के दौरान वह एक बार भी फॉर्म में नजर नहीं आईं. वहीं, वर्मा को आयरलैंड के नहाट गुयेन से 19-21, 21-19, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा. पुरुष एकल के पहले दौर के अन्य मुकाबलों में भारत के मंजूनाथ ने डेनमार्क के अपने से अधिक रैंकिंग वाले विक्टर स्वेनडेन को 24-22, 25-23 से, जबकि राजावत ने हमवतन किरण जॉर्ज को 21-18, 21-13 से हराया.