कोलकाता : भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु इन दिनों बाएं घुटने की चोट से जूझ रहीं हैं. उनको अगले साल पेरिस खेलों में हिस्सा लेना है जहां उनकी निगाह गोल्ड मेडल अफने नाम करने पर रहेगी. सिंधु ने साल 2016 में रियो डी जनेरियो में रजत और 2020 टोक्यो में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके साथ ही वो भारत के लिए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर बन चुकीं हैं.
उन्हें हाल ही में फ्रेंच ओपन में खेलते समय चोट लगी थी. इसके बावजूद उनकी ओलंपिक की तैयारियां प्रभावित नहीं हुई हैं. वो इलाज के साथ-साथ मानसिक रूप से तैयार हो रहीं हैं. पीवी सिंधु ने मंगलवार की देर शाम कोलकाता में आयोजित हुए इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आम बैठक में अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैं अपने स्ट्रोक्स और अन्य सभी जरूरी चीजों पर ध्यान दे रही हूं. मैं मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत हो रही हूं'.
सिंधु ने डेनमार्क ओपन में कैरोलिना मारिन के साथ हुई उनकी लड़ाई को लेकर विवादों में चल रहीं हैं. इस बार में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं मारिन के जाल में फंस गई और इसके कारण मुझे सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. मारिन ने सेमीफाइनल में मेरा संयम तोड़ने की कोशिश की. मैं भविष्य में इस बारे में अधिक सावधान रहूंगी'.