दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के मुरली श्रीशंकर ने यूनान में लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता - यूनान

भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने ग्रीस में लंबी कूद में बेमिसाल छलांग के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा करते हुए इतिहास रचा है.

Long Jump News  india  Murali sreeshankar  win  gold  greece  12th International Jumping Meet  sports news in hindi  भारत  लंबी कूद  मुरली श्रीशंकर  स्वर्ण पदक  12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट  यूनान
Murali sreeshankar

By

Published : May 26, 2022, 4:07 PM IST

Updated : May 26, 2022, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: भारत के लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने यूनान में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक खेल चुके श्रीशंकर के नाम 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. स्वीडन के टोबियास मोंटलेर ने 8.27 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक जीता, जबकि फ्रांस के जुलेस पोमेरी को कांस्य पदक मिला. सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ी ही आठ मीटर से आगे निकल सके.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट किया, श्रीशंकर ने यूनान के कालिथिया में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाई. ओलंपिक के बाद से पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले रहे श्रीशंकर ने बुधवार को अभ्यास में 7. 88 और 7. 71 मीटर की कूद लगाई थी. केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी. उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.

श्रीशंकर के बाद स्वीडन के टोबियास मोंटलेर रहे, जिन्होंने 8.27 मीटर की कूद लगाकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि फ्रांस के जुलेस पोमेरी को ब्रॉन्ज मेडल मिला. इस इंटरनेशनल जंपिंग मीट में यह टॉप-3 एथलीट ही थे, जो 8 मीटर से आगे की जम्प लगा सके. इनके अलावा सभी 8 मीटर का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

इंडिया ओपन में भी किया था कमाल

ओलंपिक के बाद से पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले रहे श्रीशंकर ने अभ्यास में 7.88 और 7.71 मीटर की कूद लगाई थी. केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी. उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.

यह भी पढ़ें:एसी मिलान के स्ट्राइकर इब्राहिमोविक घुटने की सर्जरी के बाद टीम से आठ महीने के लिए बाहर

Last Updated : May 26, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details