दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय तीरंदाजी महासंघ को महिला रिकर्व टीम के ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने की उम्मीद

भारत ने पुरूष वर्ग में टीम कोटा और महिला वर्ग में व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है.

By

Published : May 1, 2021, 10:10 PM IST

Indian archery federation is hopefull of indian recurve team qualification in tokyo olympic
Indian archery federation is hopefull of indian recurve team qualification in tokyo olympic

कोलकाता: भारतीय तीरंदाजी महासंघ ने उम्मीद जताई है कि पेरिस में जून में होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण तक भारत से यात्रा पर लगा प्रतिबंध हट जायेगा और भारतीय महिला रिकर्व टीम टूर्नामेंट में भाग ले सकेगी.

विश्व कप का तीसरा चरण 21 से 27 जून तक होना है जो महिला टीम के ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का आखिरी मौका है.

भारत ने पुरूष वर्ग में टीक कोटा और महिला वर्ग में व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है.

भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने ग्वाटेमाला सिटी में विश्व कप के पहले चरण में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वाले तीरंदाजों के वर्चुअल सम्मान समारोह में कहा, "मुझे उम्मीद है कि प्रतिबंध हट जायेंगे। हम हालात को देखकर फैसला लेंगे."

उन्होंने कहा, "हम ओलंपिक की तैयारी के लिये उन्हें पूरा सहयोग देंगे. विश्व कप के तीसरे चरण के लिये हालात को देखकर फैसला लिया जायेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details