दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय तीरंदाजों ने पाकिस्तान की इस हरकत की वजह से विश्व कप की फ्लाइट मिस की - एम्सटर्डम

विश्व कप में हिस्सा लेने जा रहे भारत के शीर्ष तीरंदाजों को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण अपनी फ्लाइट छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. बालाकोट में भारत की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है.

Indian archers

By

Published : Apr 21, 2019, 3:20 PM IST

नई दिल्ली:कोलंबिया में हो रहे मेडेलिन विश्व कप में भाग लेने जा रहे शीर्ष भारतीय तीरंदाजों को पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण शनिवार सुबह दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ही वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

आपको बता दें पाकिस्तान ने फरवरी में बालाकोट में भारत की कार्रवाई के बाद अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, हालांकि इस महीने आंशिक रूप से एक उड़ान मार्ग खोला गया था.

बॉम्बेला देवी

इस 23 सदस्यीय भारतीय टुकड़ी में दीपिका कुमारी, बॉम्बेला देवी, अतनु दास, तरुणदीप राय और अभिषेक वर्मा जैसे शीर्ष तीरंदाज शामिल हैं.

कुछ तीरंदाजों को हवाई अड्डे पर एयरलाइन द्वारा केवल ये बताया गया कि वे अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट को मिस कर देंगे. तीरंदाज दिल्ली-एम्सटर्डम-बोगोटा रुट से जा रहे थे. जहां बोगोटा से उन्हें विश्व कप के आयोजन स्थल मेडेलिन के लिए घरेलू उड़ान पर बुक किया गया था, जो की 22 से 28 अप्रैल के बीच होना है.

दीपिका कुमारी ने मीडिया को बताया,"केएलएम एयरलाइंस के कर्मचारियों ने हमें बताया कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उनकी सभी उड़ानें दो घंटे की देरी से चल रही हैं और हम बोगोटा से अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट नहीं पकड़ पाएंगे."

उसने कहा कि उन्होंने समस्या के बारे में तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) को सूचित किया है.

सुशील कुमार करेंगे राजनीतिक पारी की शुरूआत, जानिए किस पार्टी से लड़ेगे चुनाव

उन्होंने कहा,"महासंघ ने हमें दूसरे फ्लाइट्स पर बुक करने की कोशिश की, लेकिन सीटें नहीं मिलीं. अंत में, एएआई ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया. ये वास्तव में दुखद और निराशाजनक है कि हम विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के अवसर से चूक गए. प्रतियोगिता में जाने पर विश्व चैंपियनशिप की तैयारी में हमारी मदद की होती.”

दीपिका कुमारी

आपको बता दें जून में नीदरलैंड में होने वाले विश्व चैंपियनशिप से 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए महत्वपूर्ण स्पॉट बुक होगी.

ये पूछे जाने पर कि एएआई को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के मुद्दे के बारे में पहले से जानकारी क्यों नहीं है, दीपिका ने कहा,"आपको फेडरेशन, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और सरकार के फ्लाइट बुकिंग एजेंट से पूछना होगा. अब हम रविवार को पुणे में अपने राष्ट्रीय शिविर में लौटेंगे. ”

गौरतलब है मार्च में इसी मुद्दे के कारण भारत ने दो टेनिस स्पर्धाओं के मेजबानी के अधिकार खो दिए थे, पहला 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक जूनियर डेविस कप और दूसरा 15 से 20 अप्रैल तक फैड कप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details