दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक में जगह बनाने के दावेदार भारतीय तीरंदाजों को खोई लय हासिल करने की उम्मीद

भारतीय शीर्ष महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा किए इंतजाम से काफी खुश हैं और उन्होंने कहा है कि यहां मौजूद ओलंपिक की तैयारियों में लगे खिलाड़ियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

अतनु दास
अतनु दास

By

Published : Oct 9, 2020, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक में जगह बनाने के दावेदार और पांच महीने बाद अभ्यास शुरू करने वाले भारतीय तीरंदाजों ने कहा कि वे धीरे धीरे खोई लय हासिल करने पर मेहनत कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन से भारतीय खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हुई है. अगस्त से अभ्यास की बहाली हुई है जब 25 अगस्त को भारतीय महिला और पुरूष रिकर्व तीरंदाज पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान लौटे.

अतनु दास

इस साल अर्जुन पुरस्कार पाने वाले अतनु दास ने कहा, "पहले कुछ दिन काफी कठिन थे क्योंकि मार्च में हम शीर्ष स्तर पर अभ्यास कर रहे थे. इतना लंबा ब्रेक हो गया."

भारतीय पुरूष रिकर्व टीम और दीपिका कुमारी ने टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया है.

दीपिका कुमारी

दीपिका ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जारी बयान में कहा, "यहां इंतजाम बहुत अच्छे हैं. बहुत साफ सुथरा है और खाना भी अच्छा है. हमारा पूरा ख्याल रखा जा रहा है."

कोच माझी सवाइयां ने कहा, "धीरे धीरे खिलाड़ी पृथकवास से आ रहे हैं. हमारा फोकस अभी फिटनेस पर है. खिलाड़ी योग और ध्यान कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details