नई दिल्ली : भारत की युवा तीरंदाज अदिति गोपीचंद स्वामी तीरंदाजी विश्वकप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कोलंबिया के मेडेलिन में आयोजित वर्ल्डकप में अदिति स्वामी के बेतरीन परफॉर्मेंस की चारो ओर सराहना हो रही है. अदिति ने इस टूर्नामेंट में चरण तीन के दौरान महिलाओं के कंपाउंड क्वालिफिकेशन राउंड में अंडर-18 वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक किया है. ऐसा करके अदिति स्वामी ने भारत के गौरव को दुनियाभर में बढ़ा दिया है. अदिति ने महज 16 साल की उम्र यह कारनाम कर दिखाया है.
16 वर्षीय नवोदित खिलाड़ी अदिति गोपीचंद स्वामी तीरंदाजी विश्वकप में यह खास उपब्लधि हासिल करने में सफल रही हैं. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गजों और फैंस से खूब तारीफ मिल रही है. मंगलवार 13 जून को कोलंबिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में अदिति स्वामी ने 720 में से कुल 711 अंक हासिल किए और 72-एरो क्वालीफिकेशन में टॉप स्थान पर रहीं. इसके साथ ही अदिति ने मई में यूएसए की लिको अरेओला द्वारा निर्धारित 705 के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अदिति ने पहले चरण की विजेता और हमवतन ज्योति सुरेखा वेनम और घरेलू पसंदीदा सारा लोपेज से आगे योग्यता पूरी की.
अदिति ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
अदिति ने कहा कि तीरंदाजी में एक खास रिकॉर्ड हासिल करके उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है और ऐसा करके वह काफी खुशी हैं. इसकी उन्हें कोई उम्मीद भी नहीं थी कि वह ऐसा कर पाएंगी. अदिति ने तीरंदाजी में अपने इस स्कोर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 16 साल की उम्र में ऐसा करना मेरे लिए गर्भ की बात है. अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप 2023 चरण एक में महिला कंपाउंड इवेंट क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड स्कोर की बराबरी करने वाली ज्योति क्वालिफिकेशन राउंड में 708 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं, परनीत कौर 700 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं.