दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने अजीत पाल सिंह की कप्तानी में जीता है इकलौता हॉकी विश्व कप - Hockey World Cup 2023 Venue

हॉकी विश्व कप की शुरूआत 1971 में हुई थी और इसके अभी तक 14 संस्करण हो चुके हैं.

India wonHockey World Cup in 1975
Hockey World Cup

By

Published : Jan 4, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 3:37 PM IST

नई दिल्ली :15वां हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) भारत में आयोजित किया जा रहा है. 13-29 जनवरी तक होने वाले हॉकी के इस महासंग्राम में विश्व के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए जोर लगाऐंगे. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.

भारत एक बार बना चैंपियन
भारत ने विश्व कप में 14 बार भागीदारी की है लेकिन चैंपियन का खिताब एक बार जीता. भारत 1975 में अजीतपाल सिंह (Ajitpal Singh) की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बना था. मलेशिया के कुआलालम्पर में हुए विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर ट्रॉफी जीती थी. पश्चिम जर्मनी मलेशिया तो 4-0 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा था.

दूसरे विश्व कप में भारत ने सिल्वर जीता
हॉकी विश्व कप का दूसरा आयोजन दो साल बाद आम्सटेलवन नीदरलैंड्स में 1973 में हुआ था. इस विश्व कप में भारत फाइनल में नीदरलैंड्स से पेनल्टी स्ट्रोक में 4-2 से हारकर दूसरे स्थान पर रहा था. वहीं पश्चिम जर्मनी पाकिस्तान को 1-0 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा था.

भारत ने केन्या को हराकर जीता था ब्रॉन्ज
विश्व कप का पहले संस्करण में भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा था. सेमीफाइनल में भारत ने केन्या को 2-1 से हराया था. फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और स्पेन के बीच हुआ था. इसमें पाकिस्तान ने स्पेन को 1-0 से हराया था.

पाकिस्तान जीता चार बार
हॉकी विश्व कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान रही है. पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप जीत कर इतिहास रचा था. अक्टूबर 1971 में आयोजित विश्व कप में पाकिस्तान ने फाइनल में स्पेन को 1-0 से उसकी धरती पर हराया था. वहीं, भारत केन्या को 2-1 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा था. साल 1978 में अर्जेंटीना में आयोजित विश्व कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 3-2 से हराया था.

इसे भी पढ़ें- WIPL के लिए टीम का मालिक बनने का मौका, BCCI के ऑफर पर इन्होंने दिखायी दिलचस्पी

आस्ट्रेलिया पश्चिम जर्मनी को 4-3 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा था. भारत में 1982 में विश्व कप का आयोजन हुआ. इस विश्व कप में पाकिस्तान ने जर्मनी को 3-1 से रहाकर तीसरी बार खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड्स को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. ऑस्ट्रेलिया में 1994 में आयोजित विश्व कप में पाकिस्तान नीदरलैंड्स को पेन्लटी शूट में 4-3 से हराकर चौथी बार चैंपियन बना था. ऑस्ट्रेलिया जर्मनी को 5-2 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा था.

Last Updated : Jan 4, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details