दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्जा, फाइनल में जापान को 4-0 से रौंदा - hockey india

Women Asian Champions Trophy 2023 Final : भारत और जापान के बीच रविवार को रांची में खेले गए एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल मैच में भारत ने जापान को 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

indian womens hockey team
भारतीय महिला हॉकी टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 11:10 PM IST

रांची : रविवार को खेले गए एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी जापान को 4-0 से हराकर चमचमाती ट्रॉफी के साथ गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. दोनों टीमों के बीच फाइनल में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मैच में भारतीय टीम ने दबाव को बेहतर ढंग से काबू किया और जीत अपने नाम की. भारत की ओर से संगीता कुमारी ने दूसरे क्वार्टर में पहला गोल किया. तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष चला लेकिन चौथे क्वार्टर में भारत ने 3 शानदार गोल कर मैच में जापान को 4-0 से रौंद दिया

भारत के समर्थन में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था. भारतीय टीम ने भी अपने समर्थकों को निराश नहीं किया और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जापान को 4-0 से रौंद दिया. भारतीय टीम ने जापान जैसी मजबूत टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और शानदार जीत हासिल की.

पहले क्वार्टर का खेल
इससे पहले फ्लडलाइट में खराबी आने के कारण मैच करीब 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ. पहले क्वार्टर के खेल में जापान ने भारत पर जोरदार आक्रमण किया लेकिन भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति ने इसे नाकाम कर दिया. पहले क्वार्टर का खेल 0-0 के साथ बराबरी पर छूटा.

दूसरे क्वार्टर में भारत ने दागा पहला गोल
भारत ने दूसरे क्वार्टर में शानदार गोल दागा. भारत की स्टार खिलाड़ी संगीता कुमारी ने पहला गोल दागकर रांची की भीड़ को जोश में ला दिया. नवनीत कौर गेंद को लेकर आगे बढ़ी और नेहा को पास किया. नेहा ने संगीता को अपनी दाहिनी ओर भागते हुए देखा और एक बेहतरीन पास दिया. संगीता गेंद को थोड़ा दूर लेकर गई और फिर उसे शानदार तरीके से गोल पोस्ट में डाल दिया. इसके अलावा इस क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हुआ और हाफ टाइम तक भारत 1-0 से जापान से आगे हो गया.

तीसरे क्वार्टर का खेल
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर जबरदस्त तरीक से अटैक किया लेकिन कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही. तीसरे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं हुआ और भारत ने 1-0 की बढ़त के साथ इस क्वार्टर को समाप्त किया.

चौथे क्वार्टर में भारत ने दागे 3 गोल
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. भारत ने इस क्वार्टर की शुरुआत पैनल्टी कॉर्नर से की लेकिन गोल करने में नाकाम रही. लेकिन इसके कुछ मिनट बाद ही नेहा ने एक शानदार गोल कर भारत को मैच में 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद जापान ने कुछ बेहतरीन जवाबी हमले किए लेकिन भारतीय गोलकीपर और कप्तान सविता पूनिया ने उसके सभी प्रयासों को विफल कर दिया. लालरेम्सियामी ने फिर फुल टाइम से कुछ मिनट पहले एक और शानदार गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. और आखिरी चंद मिनटों में भारत ने एक और गोल कर मैच को 4-0 से अपने नाम कर किया.

ये भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details