दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 24, 2022, 5:34 PM IST

ETV Bharat / sports

ISSF World Championship 2022: रिदम सांगवान, मनु भाकर और अभिदन्या की तिकड़ी ने जीता सिल्वर मेडल

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) में रिदम सांगवान, मनु भाकर और अभिदन्या अशोक पाटिल ने मिश्रत मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं ऐश्वर्या तोमर, स्वप्निल कुसाले और नीरज कुमार ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022
ISSF World Championship 2022

नई दिल्लीःभारत ने मिस्र के काहिरा में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) में रविवार को दो मेडल जीते. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम और पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) स्पर्धाओं में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan), मनु भाकर (Manu Bhakar) और अभिदन्या अशोक पाटिल (Abhidnya Ashok Patil) की टीम ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में क्वालीफिकेशन के पहले चरण में छठे स्थान के साथ शीर्ष आठ चरण के लिए क्वालीफाई किया.

उन्होंने कुल 873 अंक हासिल किए. यूक्रेन 880 अंक के साथ शीर्ष पर रहा. चरण दो में 443 का संयुक्त प्रयास, जिसमें चीन 444 के साथ शीर्ष पर रहा, भारतीयों के साथ स्वर्ण पदक की भिड़ंत हुई. पुरुषों के 3पी में, ऐश्वर्या तोमर, स्वप्निल कुसाले और नीरज कुमार ने 1324 के संयुक्त स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन के चरण एक में शीर्ष स्थान हासिल किया. हालांकि दूसरे चरण में, वे कुल 873 के साथ चौथे स्थान पर रहे और कांस्य पदक शूट-आउट में यूएसए के खिलाफ ड्रॉ खेला.

उन्होंने 17-15 से मैच जीता. नॉर्वे ने इस स्पर्धा में स्वर्ण और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता. पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भारत के विजयवीर सिद्धू ने रैपिड-फायर राउंड में 289 का स्कोर बनाकर कुल 583 के स्कोर से 11वां स्थान हासिल किया. जर्मनी के पीटर फ्लोरियन ने 584 के स्कोर के साथ आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया. पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार चैंपियनशिप में 13वें स्थान पर रहे और उन्होंने 581 का स्कोर किया.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship : स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा ओलंपिक कोटा, ईशा और सम्राट ने जीता गोल्ड

मैदान में तीसरे भारतीय अनीश 575 के स्कोर के साथ 28वें स्थान पर रहे. साथ ही 3पी मिक्स्ड टीम स्पर्धा में अंजुम मौदगिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की जोड़ी 873 के स्कोर के साथ 17वें स्थान पर रही और सिफ्त कौर समरा और स्वप्निल कुसाले की जोड़ी 866 अंक के साथ 31वें स्थान पर रही. (आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details