नई दिल्लीःकुवैत सिटी (Kuwait City) में चल रही एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 पदक जीते. निकिता कुमारी ने गर्ल्स डिस्कस थ्रो में ब्रान्ज, ईशा राजेश यादव ने गर्ल्स 400 मीटर में सिल्वर, अनुष्का कुंभ ने लड़कियों की 400 मीटर में ब्रान्ज और सविता टोप्पो ने गर्ल्स लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीते. सविता टोप्पो (Savita Toppo) ने चैंपियनशिप में शनिवार को रजत पदक भी जीता था.
ओडिशा की सविता ने भोपाल में हुई राष्ट्रीय युवा (अंडर-18) एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर बाधा दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीता था. उनकी इस शानदार जीत से जहां देश में खेल प्रेमी खुश हैं वहींं उनके गृह राज्य ओडिशा में भी उनकी जीत से युवा महिला खिलाड़ी जोश में हैं.