दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Youth Athletics Championships : एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने जीते 6 पदक - ईशा राजेश यादव

कुवैत सिटी में चल रही एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Youth Athletics Championships) में भारत ने 6 पदक झटके हैं. ये पदक डिस्कस थ्रो, दौड़, बाधा दौड़, लॉन्ग जंप, जेवलिन में आए हैं.

एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप
एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

By

Published : Oct 16, 2022, 6:00 PM IST

नई दिल्लीःकुवैत सिटी (Kuwait City) में चल रही एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 पदक जीते. निकिता कुमारी ने गर्ल्स डिस्कस थ्रो में ब्रान्ज, ईशा राजेश यादव ने गर्ल्स 400 मीटर में सिल्वर, अनुष्का कुंभ ने लड़कियों की 400 मीटर में ब्रान्ज और सविता टोप्पो ने गर्ल्स लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीते. सविता टोप्पो (Savita Toppo) ने चैंपियनशिप में शनिवार को रजत पदक भी जीता था.

ओडिशा की सविता ने भोपाल में हुई राष्ट्रीय युवा (अंडर-18) एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर बाधा दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीता था. उनकी इस शानदार जीत से जहां देश में खेल प्रेमी खुश हैं वहींं उनके गृह राज्य ओडिशा में भी उनकी जीत से युवा महिला खिलाड़ी जोश में हैं.

इसे भी पढ़ें- भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर एरिगैसी ने मैगनस कार्लसन को हराया

लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में अर्जुन (Arjun) ने 70.98 मीटर के थ्रो फेंक कर रजत पदक जबकि हिमांशु मिश्रा (Himanshu Mishra) ने 67.67 मीटर के थ्रो से कांस्य पदक अपने नाम किया. दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details