दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने Asian Youth Para Games में 41 पदक जीते - Indian Para Badminton Players

भारतीय पैरा एथलीट एशियाई युवा पैरा खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बुधवार को 41 पदक लेकर बहरीन से लौटे.

Asian Youth Para Games  एशियाई युवा पैरा खेल  भारतीय पैरा एथलीट  41 पदक  भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी  खेल समाचार  Indian Para Athletes  41 Medals  Indian Para Badminton Players  Sports News
Asian Youth Para Games

By

Published : Dec 8, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय पैरा एथलीट एशियाई युवा पैरा खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बुधवार को 41 पदक लेकर बहरीन से लौटे. भारतीय दल ने रिफा शहर में हुए महाद्वीपीय पैरा युवा खेलों में 12 स्वर्ण, 15 रजत और 14 कांस्य पदक अपने नाम किए.

बता दें कि भारत ने सबसे ज्यादा पदक एथलेटिक्स में हासिल किए, जिसमें 22 खिलाड़ी- आठ स्वर्ण, छह रजत और आठ कांस्य पोडियम स्थान पर पहुंचे. भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते, जिसमें टोक्यो पैरालंपियन पलक कोहली, संजना कुमारी और हार्दिक मक्कड़ ने तीन-तीन पदक जीते.

यह भी पढ़ें:UEFA चैंपियंस लीग: लिपजिग ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया

तैराकी में तीन, जबकि पावरलिफ्टिंग में एक पदक प्राप्त किया. दो से छह दिसंबर तक आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में 30 देशों के 700 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details