दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्रैक एशिया कप के पहले दिन भारत ने जीते चार स्वर्ण सहित 12 पदक

ट्रैक एशिया कप साइकलिंग के पहले दिन भारत ने शानदार शुरूआत करते हुए 4 स्वर्ण पदक सहित 12 पदक जीते हैं.  जूनियर विश्व चैंपियन रोनाल्डो लेतोनजाम ने पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीते.

cycle

By

Published : Sep 10, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:21 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने ट्रैक एशिया कप साइकलिंग के पहले दिन दबदबा बनाते हुए 4 स्वर्ण पदक सहित 12 पदक जीते हैं. भारत की जूनियर टीम ने पुरुष जूनियर टीम स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. महिला जूनियर और एलीट टीमों ने भी दो स्वर्ण पदक जीते.

जूनियर विश्व चैंपियन रोनाल्डो लेतोनजाम ने पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीते. उनकी अगुआई में जूनियर पुरुष टीम ने स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और फिर इस स्टार खिलाड़ी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक किमी टाइम ट्रायल में भी सोने का तमगा हासिल किया.

भारतीय टीम

त्रियाशा पाल ने भी पहले दिन दो स्वर्ण जीते. वे पहले निकिता निशा के साथ जूनियर महिला स्प्रिंट स्पर्धा के शीर्ष पर रही और फिर 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में भी खिताब जीता. निशा इस स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं. दिन उस समय और यागदार बन गया जब भारत की दूसरी टीम भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय साइकल अकादमी की मयूरी लुटे ने महिला एलीट टाइम ट्रायल 500 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़े- PKL 7: यूपी योद्धा की लगातार चौथी जीत, गुजरात को हराया

टूर्नामेंट में 12 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रही जब वेंकप्पा केंगलगुट्टी और एलंगबाम सिंह ने पुरुष जूनियर 10 किमी स्क्रैच रेस में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जी

भारत सिर्फ महिला जूनियर 7.5 किमी स्क्रैच रेस में पदक नहीं जीत पाया. इस स्पर्धा में भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय साइकल अकादमी की स्वस्ति और चयनिका गोगोई क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details