दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरिया को हराकर एशिया कप फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

भारत और दक्षिण कोरिया मैच का सीधा प्रसारण शाम 5 बजे से स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 2 एचडी पर

hockey  India  Korea  Asia Cup  sports news in hindi  एशिया कप पुरूष हॉकी  टूर्नामेंट  फाइनल  भारत  दक्षिण कोरिया
Indian Hockey Team

By

Published : May 31, 2022, 1:40 PM IST

जकार्ता: मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम सुपर 4 चरण के आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में आज दक्षिण कोरिया को हराकर एशिया कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी.

भारत ने रविवार को मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में जीत की ओर कदम रख ही दिया था लेकिन रजी रहीम ने हैट्रिक लगाकर भारत को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया. भारत ने पहले मैच में शनिवार को जापान को 2-1 से हराया था.

यह भी पढ़ें:सालेह को पीएफए 2021-22 फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया

सुपर 4 अंकतालिका में कोरिया प्लस दो के गोल अंतर के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत प्लस एक के गोल अंतर के साथ दूसरे स्थान पर है. दो मैच हारने के बाद जापान दौड़ से बाहर है जबकि मलेशिया अगर जापान को न्यूनतम दो गोल से हरा देता है तो उसके पास मौका है बशर्ते भारत और दक्षिण कोरिया का मैच ड्रॉ रहे.

भारतीय टीम के इरादे कोरिया को हराकर अगर मगर के फेर से बचने के होंगे. वैसे यह चुनौती उतनी आसान भी नहीं है. सुपर 4 चरण में कोरिया ने मलेशिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका और जापान को 3-1 से हराया है.

भारत ने भी पहले दो पूल मैचों के बाद अपने खेल में काफी सुधार किया है. मेजबान इंडोनेशिया को 15 गोल के अंतर से हराने के असंभव लक्ष्य को हासिल करके सुपर 4 में जगह बनाई. इसके बाद जापान को 2-1 से हराया जिसके हाथों प्रारंभिक चरण में 2-5 से पराजय मिली थी.

यह भी पढ़ें:फ्रेंच ओपन: स्विटेक क्वार्टर फाइनल में, मेदवेदेव बाहर

मलेशिया के खिलाफ रविवार को भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके 3-2 से बढत बनाई लेकिन रहीम ने आखिरी पलों में पेनल्टी कॉर्नर पर मलेशिया के लिए बराबरी का गोल कर दिया.

भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति में उत्तम सिंह, एस वी सुनील और पवन राजभर ने प्रभावी प्रदर्शन किया. सुनील ने पिछले मैच में राजभर के पास पर गोल दागा था. भारतीयों ने कई मौके बनाए लेकिन स्ट्राइकर उन्हें गोल में बदल नहीं सके. मुख्य कोच सरदार सिंह इसमें सुधार करना चाहेंगे.

बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में रक्षापंक्ति से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है जिसने मलेशिया के खिलाफ कई पेनल्टी कॉर्नर गंवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details