जकार्ता: मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम सुपर 4 चरण के आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में आज दक्षिण कोरिया को हराकर एशिया कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी.
भारत ने रविवार को मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में जीत की ओर कदम रख ही दिया था लेकिन रजी रहीम ने हैट्रिक लगाकर भारत को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया. भारत ने पहले मैच में शनिवार को जापान को 2-1 से हराया था.
यह भी पढ़ें:सालेह को पीएफए 2021-22 फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया
सुपर 4 अंकतालिका में कोरिया प्लस दो के गोल अंतर के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत प्लस एक के गोल अंतर के साथ दूसरे स्थान पर है. दो मैच हारने के बाद जापान दौड़ से बाहर है जबकि मलेशिया अगर जापान को न्यूनतम दो गोल से हरा देता है तो उसके पास मौका है बशर्ते भारत और दक्षिण कोरिया का मैच ड्रॉ रहे.
भारतीय टीम के इरादे कोरिया को हराकर अगर मगर के फेर से बचने के होंगे. वैसे यह चुनौती उतनी आसान भी नहीं है. सुपर 4 चरण में कोरिया ने मलेशिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका और जापान को 3-1 से हराया है.