दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NDTL के निलंबन के खिलाफ अपील करेंगे : रिजिजू - राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) को छह महीने के लिए निलंबित करने के विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के फैसले पर निराशा जाहिर की है.

Kiren Rijiju

By

Published : Aug 23, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:16 AM IST

नई दिल्ली : देश में चल रहे डोपिंग रोधी अभियान के बीच विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (एनडीटीएल) की मान्यता छह महीने के लिए निलंबित कर दी है.



हम इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे


रिजिजू ने कहा, "अतीत में कुछ समस्याएं थीं. लेकिन खेल मंत्री का पदभार संभालने के बाद मैंने उन मुद्दों पर संज्ञान लिया और सुधार शुरू किया. ये निराशाजनक है कि इन प्रयासों के बावजूद वाडा ने ये कदम अपनाया है. हम इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे. अपील की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है."

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी

नाडा अभी खिलाड़ियों के नमूने ले सकती है, लेकिन वह एनडीटीएल में इसकी जांच नहीं कर सकती है. इसकी जांच के लिए उसे वाडा से मान्यताप्राप्त प्रयोगशाला की जरूरत पड़ेगी। एनडीटीएल देश की एकमात्र ऐसी प्रयोगशाला है, जो डोप टेस्ट करती है.

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया



वाडा ने एक बयान में कहा, "वाडा की जांच के दौरान एनडीटीएल को प्रयोगशालाओं के लिए तय अंतरराष्ट्रीय मानकों (आईएसएल) के अनुरूप नहीं पाया गया जिसके कारण उसे निलंबित किया गया है." वाडा ने कहा, "ये निलंबन 20 अगस्त से प्रभावी है और एनडीटीएल अब किसी प्रकार की डोपिंग रोधी गतिविधि में शामिल नहीं हो पएगी. इसमें रक्त और मूत्र के नूमनों का विश्लेषण भी शामिल है."

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी

WADA ने राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला को निलंबित किया

वाडा ने कहा, "उन नमूनों को भारत के बाहर वाडा से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजना होगा जिसे एनडीटीएल पहले ही एकत्र कर चुकी है, जो फिलहाल पुष्टि की प्रक्रिया में शामिल हैं या जिनके विश्लेषण के खिलाफ रिपोर्ट की गई है." वाडा ने ये भी कहा कि एनडीटीएल इस निर्णय के खिलाफ अगले 21 दिनों में कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील कर सकती है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details