भुवनेश्वर:ओडिशा में चल रहे 15वें हॉकी विश्व कप में आज दिन का आखिरी मैच भारत और वेल्स के बीच खेला गया. भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में वेल्स को 4-2 से हरा दिया. टीम इंडिया इस जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड अभी भी अपने टॉप पॉजीशन पर बनी हुई है. इंग्लैंड के भी 7 अंक हैं लेकिन गोल अंतर में टीम इंडिया पीछे है. इंग्लैंड ने भारत के मुकाबले ज्यादा गोल किए है. टीम इंडिया को अब अंतिम-8 में जगह बनाने के लिए क्रॉसओवर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच 22 अगस्त को शाम 7 बजे से होगा. इससे पहले भी भारत और वेल्स की टीम का तीन बार आमना सामना हुआ है. इन तीनों मुकाबलाों में भारत ने जीत दर्ज की है.
चौथे क्वार्टर का खेल
चौथे क्वार्टर का खेल शुरू होते ही भारत ने फिर बढ़त बना ली है. 45वें मिनट में भारत की ओर से आकाशदीप सिंह ने बेहतरीन गोल किया. स्कोर अब 3-2 है. 55वें मिनट में रेफरी ने वेल्स के रूपर्ट शिपर्ले को ग्रीन कार्ड दिखाया. कप्तान हनमनप्रीत सिंह मैच के आखिरी पल 59वें मिनट में गोल दागा. मैच का स्कोर अब 4-2 है.
तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म
भारत ने दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार अंदाज में की. भारत ने तीसरे क्वार्टर में दूसरा गोल किया. आकाशदीप सिंह ने बेहतरीन फिल्ड गोल दागा. इसके बाद टीम इंडिया को 32वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोल नहीं हो पाया. 35वें मिनट में भारत को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वेल्स ने डिफेंस करते हुए अच्छा बचाव किया. भारत अभी भी 2-0 की बढ़त से आगे है. वेल्स के खिलाफ भारतीय टीम दबाव बनाकर खेल रही है. 40वें मिनट में भारत को फिर गोल करने का मौका मिला. लेकिन गेंद गोल पोस्ट से बाहर चली गई. 41वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोल में नहीं बदल पाया.
43वें मिनट में वेल्स को भारत के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस बार वेल्स ने बॉल को गोल पोस्ट तक पहुंचाया. वेल्स की ओर से गैरेथ फर्लांग ने गोल किया. वेल्स के गैरेथ फर्लांग ने 44वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर में फिर से गोल दागा.
फर्स्ट हाफ खत्म
दूसरे क्वार्टर के लिए श्रीजेश को बैठाया गया है. उनकी जगह कृष्णा बहादुर आए हैं. दूसरे क्वार्टर में भारत ने तेज शुरुआत की. उसने शुरुआती मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. लेकिन केली के शानदार टैकल से मनप्रीत सिंह को गेंद को गोल पोस्ट में नहीं पहुंचा सके. भारत लगातार दवाब बना रहा है. 22वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. शमशेर सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल करने में कामयाब रहे. फर्स्ट हाफ का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई है.