नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 के बाद वनडे सीरीज शुक्रवार से शुरू होने जा रही है. पहला मैच ईडन पार्क ऑकलैंड (Edden Park Auckland) में सुबह सात बजे शुरू होगा. दूसरा मैच 27 नवंबर, रविवार को सड्डन पार्क हेमिल्टन, तीसरा मैच 30 नवंबर, बुधवार को हेगले ओवल क्राइस्ट चर्च में होगा. कप्तान शिखर धवन (Shikahr Dhawan), शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों ने आठ एकदिवसीय मैचों में पारी की शुरुआत की है और तीन शतकीय साझेदारी की है.
हेड टू हेड
भारत, न्यूज़ीलैंड के बीच हुए पिछले पांच मैच में से न्यूजीलैंड ने चार में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. न्यूजीलैंड टीम ने अपने पिछले पांच में से दो में जीत दर्ज की है और तीन में हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत ने पांच में से चार मैच जीते हैं और एक में हार मिली है.
भारत का न्यूजीलैंड में खराब रहा प्रदर्शन
भारत ने न्यूजीलैंड में नौ वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें दो में ही जीत दर्ज की है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं. अगर मैच की बात की जाए तो 42 मैच में से भारतीय टीम 14 मैच जीत सकी है और 25 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच कुल 15 वनडे सीरीज हुई हैं जिसमें भारत ने आठ और न्यूजीलैंड ने पांच में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं.