चेन्नई : भारत और मलेशिया के बीच मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के खिताबी मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया. मलेशिया ने खेल की शुरुआत में शानदार खेल दिखाया और हाफ टाइम तक मलेशिया 3-1 से भारत से आगे थी. भारत ने तीसरे क्वार्टर की आखिरी मिनट में शानदार दो गोल कर खेल में वापसी करते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. फिर चौथे हाफ में आकाशदीप सिंह के शानदार गोल की बदौलत भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. कांटे के मैच में मिली शिकस्त के साथ ही मलेशिया का पहली बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीतने का सपना टूट गया.
हॉफ टाइम तक स्कोर भारत 1-3 से मलेशिया से पीछे
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 फाइनल के पहले हाफ तक भारत मलेशिया से 1-3 से पिछड़ रहा था. भारत की ओर से 9वें मिनट में जुगराज सिंह ने एकमात्र गोल दागा. वहीं, मलेशिया की ओर से अजराई अबू कमाल ने 14वें मिनट, रहीम रजी ने 18वें मिनट और मुहम्मद अमीनुदीन ने 28वें मिनट में गोल दागा. मलेशिया ने हाफ टाइम तक काफी आक्रामक खेल दिखाया और वह पूरी तरह से भारतीय टीम पर हावी नजर आई.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने की 3-3 की बराबरी
तीसरे क्वार्टर की आखिरी 1 मिनट में भारत ने दो गोल कर खेल को 3-3 की बराबरी पर ला दिया. भारत को 44वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया. फिर इसके कुछ सेकंड बाद ही गुरजंत सिंह ने फिल्ड गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया.