चेन्नई :मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम चेन्नई में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमिफाइनल मैच समाप्त हो चुका है. दूसरे सेमिफाइनल मैच में भारत ने जापान की टीम को 5-0 से हरा दिया है. पहले सेमीफाइनल में मलेशिया ने कोरिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. कल 12 अगस्त को मलेशिया और भारत के बीच फाइनल मुकाबला होगा. इसी के साथ भारत 5वीं बार फाइनल में पहुंच गया है.
भारत ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां जापान को 5-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना शनिवार को मलेशिया से होगा. मलेशिया ने पहले सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 6-2 से पराजित किया. भारत ने राउंड रोबिन लीग चरण में मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह (19वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट), मनदीप सिंह (30वें मिनट), सुमित (39वें मिनट) और सेल्वम कार्ति (51वें मिनट) ने गोल किये.
भारत की टीम एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय है. बता दें कि बीते 5 साल से भारतीय टीम फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह नहीं बना पाई है. 2018 में आयोजित एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत को पाकिस्तान टीम के साथ संयुक्त विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था.