दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत का जापान से मुकाबला, चुभ रही होगी 2021 की हार - एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का जापान से मुकाबला होने जा रहा है. आज का मैच जीत कर भारतीय टीम 2021 की हार का बदला लेना चाहेगी...

India vs Japan First semifinals  Asian Hockey Champions Trophy
सेमीफाइनल में भारत का जापान से मुकाबला

By

Published : Aug 11, 2023, 11:47 AM IST

चेन्नई :भारतीय हॉकी टीम आज एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लिए जापान से सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम की नजर पांचवी बार फाइनल खेलने पर होगी. भारतीय टीम अभी तक इस प्रतियोगिता में अजेय रही है. भारत की टीम 5 साल से फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. 2018 में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता बनी थी.

एशियाई चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल मैच तक का सफर शानदार रहा है. भारतीय हाकी टीम राउंड रॉबिन फेस में चार मैचों में जीत और एक मैच ड्रा कराकर अंक तालिका में सबसे ऊपर रही है. इसीलिए भारत को इस प्रतियोगिता का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है, जबकि जापान और भारत के बीच लीग राउंड में खेला गया मुकाबला एक-एक से बराबरी पर छूटा था. इसीलिए भारतीय टीम जापान को हल्के में नहीं लेगी.

भारत व जापान के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 27 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैचों में जापान को जीत मिली है. वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमों की अगर रैंकिंग देखी जाए तो इसमें काफी अंतर है. भारत टीम रैंकिंग के हिसाब से चौथे स्थान पर है, तो वहीं जापान की टीम फिलहाल 19वें स्थान पर काबिज है.

हालांकि जापान 2021 में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को 5-3 से हरा चुका है. भारतीय टीम उसी हार का हिसाब चुकता करने के लिए एक बार फिर से मैदान पर उतरेगी. उस मैच में भारतीय टीम को 15 पेनल्टी कार्नर मिले थे, लेकिन वह एक ही गोल दाग सकी थी. तो ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को पिछली गलती को सुधारने की कोशिश करनी होगी.

इस प्रतियोगिता में भारत ने अब तक 20 गोल दागे हैं, जबकि पांच गोल गंवाए हैं, वहीं जापान की बात करें तो जापान ने 8 गोल किए हैं 10 गंवाए हैं. इसीलिए आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़िए...

ABOUT THE AUTHOR

...view details