चेन्नई :भारतीय हॉकी टीम आज एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लिए जापान से सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम की नजर पांचवी बार फाइनल खेलने पर होगी. भारतीय टीम अभी तक इस प्रतियोगिता में अजेय रही है. भारत की टीम 5 साल से फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. 2018 में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता बनी थी.
एशियाई चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल मैच तक का सफर शानदार रहा है. भारतीय हाकी टीम राउंड रॉबिन फेस में चार मैचों में जीत और एक मैच ड्रा कराकर अंक तालिका में सबसे ऊपर रही है. इसीलिए भारत को इस प्रतियोगिता का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है, जबकि जापान और भारत के बीच लीग राउंड में खेला गया मुकाबला एक-एक से बराबरी पर छूटा था. इसीलिए भारतीय टीम जापान को हल्के में नहीं लेगी.
भारत व जापान के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 27 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैचों में जापान को जीत मिली है. वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमों की अगर रैंकिंग देखी जाए तो इसमें काफी अंतर है. भारत टीम रैंकिंग के हिसाब से चौथे स्थान पर है, तो वहीं जापान की टीम फिलहाल 19वें स्थान पर काबिज है.