राउरकेला : हॉकी विश्व कप का आज तीसरा दिन है. अब तक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं. आज दो मैच होंगे. भारत का मुकाबला इंग्लैंड से बिरसा मुंडा स्टेडियम राउरकेला में शाम सात बजे होगा. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवे स्थान पर है जबकि भारत छठे स्थान पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2022 में तीन मैच खेले गए थे, जिसमें दो ड्रॉ रहे और एक भारत ने जीता.
हेड टू हेड
भारत-इंग्लैंड के बीच अभी तक 21 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने दस में जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड ने सात मैच जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए चार मैच ड्रॉ हुए हैं. एक अगस्त 2022 को भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघंम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में मैच हुआ था जो 4-4 से ड्रॉ रहा था. एफआईएच (FIH) प्रो लीग के पहला मैच 3-3 से ड्रॉ रहा और दूसरे मैच में भारत ने 4-3 से जीत दर्ज की. अब चार महीने बाद फिर दोनों टीम आमने सामने होंगी.
पहले मैच में भारत ने स्पेन को हराया
भारत ने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर विश्व कप में शानदार शुरूआत की थी. वहीं इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) की तरफ से पहले मैच (India vs Spain) में स्पेन के खिलाफ अमित रोहिदास (12') और हार्दिक सिंह (26') ने एक-एक गोल किया था. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम आज फिर जीत के इरादे से उतरेगी. पिछले मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी कॉर्नर को गोल करने से चूक गए थे लेकिन इसबार वो कोई गलती नहीं करना चाहेंगे.