एम्सटेलवीन:महिला हॉकी विश्व कप में भारत को पहली जीत का इंतजार खत्म नहीं हुआ. ग्रुप-बी के अपने दूसरे मुकाबले में उसने चीन से ड्रॉ खेला. मंगलवार (5 जुलाई) को नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया. इस तरह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा. भारत को अपने पहले मुकाबले में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. चीन के खिलाफ मैच में वंदना कटारिया ने गोल किया. वंदना इंग्लैंड के खिलाफ भी गोल कर टीम इंडिया को हार से बचाया था.
भारतीय टीम भले ही हार से बच गई, लेकिन उसके इस प्रदर्शन को निराशाजनक कहा जाएगा. रैंकिंग में टीम इंडिया 8वें और चीन 13वें स्थान पर है. भारत से मैच में ज्यादा गोल की उम्मीद थी, लेकिन चीन ने उसे बांधे रखा. अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी. यह मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा.
दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. भारत और चीन का पजेशन 50-50 फीसदी रहा. भारत को मैच में पांच कॉर्नर मिले, लेकिन वह सिर्फ एक पर गोल करने में कामयाब हो सका. चीन अपना इकलौता गोल फील्ड से किया. मैच ड्रॉ होने के बाद भारत के अब दो अंक हो गए. वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. चीन के भी दो अंक हैं और वह पहले पायदान पर है.