मीरपुरः भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच गुरुवार (22 दिसंबर) से शुरू होगा. पहले टेस्ट मैच में 188 रन से शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में स्थिति सुधारने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी. इस मैच में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
डब्ल्यूटीसी (WTC) तालिका में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए होड़ बढ़ गई है. भारत 55.77 प्रतिशत अंक (पीसीटी) के साथ दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका की गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के कारण भारत को फायदा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका का पीसीटी 54.55 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 76.92 पीसीटी के साथ टॉप पर बना हुआ है.
रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे मैच
नियमित कप्तान रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. इसलिए वो टीम से बाहर हैं. पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया. रोहित फिट नहीं है और ऐसे में गिल एक और मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.
राहुल के पास फॉर्म में लौटने का मौका
राहुल भी पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में असफल रहने के बाद आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे. चटगांव की तरह ही यहां भी पिच के धीमी रहने की संभावना है, जो कि बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहेगी. ऐसे में राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले फॉर्म में लौटने का यह शानदार मौका होगा.
पुजारा फिर कर सकते हैं बल्ले से धमाल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट मैच में 90 और नाबाद 102 रन की पारी खेलकर तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत की है. पुजारा ने दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया.