मीरपुरः भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब भारतीय टीम स्कोर का पीछा कर रही थी तभी बांग्लादेश के खिलाड़ियों और विराट कोहली के बीच कहासुनी हो गई. मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कोहली का इनसाइड एज लगा था, जिसे शॉर्ट लेग पर पकड़ लिया गया. इसके बाद बांग्लादेश के फील्डर और कोहली के बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान अंपायर्स को बीच में आकर बचाव करना पड़ा.
आउट होने के बाद कोहली शाकिब के पास भी गए और बांग्लदेशी खिलाड़ियों के बारे में कुछ बात की. ऐसा लग रहा था कि वह बांग्लादेश के खिलाड़ियों में से किसी एक के बारे में कुछ कह रहे थे. मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कोहली आगे झुककर गेंद की लाइन और कवर की ओर खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और शॉर्ट लेग के खिलाड़ी के पास चली गयी और मोमिनुल ने तेजी से कैच लपक लिया.
भारत व बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 100 रनों की जरूरत है. तो वहीं बांग्लादेश को 6 और विकेट हासिल करने हैं. बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल व विराट कोहली समेत 4 बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया है. कोई बल्लेबाज आज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. इस वजह से यह मैच चौथे दिन दिलचस्प स्थिति में पहुंच गया है.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे. पुजारा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर प्रमोट किए गए अक्षर पटेल 26 रन पर और नाइट वाचमैन के रूप में आए जयदेव उनादकत 3 रनों के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे.इसके पहले कप्तान केएल राहुल केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि पुजारा 6 रन बनाकर स्टंप हो गए. तीसरे खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल केवल 7 रन बनाने के बाद आउट होकर पैवेलियन लौट गए.
बांग्लादेश को 144 रनों की लीड