दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Australia Hockey sereis  : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-4 से हराया, आकाशदीप ने लगाई हैट्रिक - भारत ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट सीरीज

पांच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 5-4 से हराया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी मैच जारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

By

Published : Nov 26, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 2:12 PM IST

एडिलेडः पांच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 5-4 से हराया. आकाशदीप ने तीन गोल कर हैट्रिक की, लेकिन वो मैच नहीं जीता पाए. वहीं, हरमनप्रीत ने एक गोल किया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच जीत लिया. आकाशदीप सिंह के गोल उस वक्त विफल हो गए, जब अंतिम मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने दो गोल कर जीत हासिल कर ली. आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें, 59वें मिनट में) ने तीन गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया.

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में पलटा खेल

ऑस्ट्रेलिया के लिए लाचलान शार्प (5वें मिनट), नाथन एफ्राम्स (21वें मिनच), टॉम क्रेग (41वें मिनट) और ब्लेक गोवर्स (57वें, 60वें मिनट) ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया को दो पेनल्टी कार्नर मिले, जिसका टीम ने भरपूर फायदा उठाया. वहीं भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला, जो गोल में तब्दील हुआ. एक समय खेल 4-4 के स्कोर पर खत्म होता दिख रहा था, लेकिन गोवर्स ने अपने आखिरी मिनट के गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत दिला दी. सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.

मैच का शेड्यूल

27 नवंबर, रविवार सुबह 11:00 बजे

30 नवंबर, बुधवार सुबह 11:00 बजे

3 दिसंबर, शनिवार सुबह 11:00 बजे

4 दिसंबर, रविवार सुबह 11:00 बजे

भारत की टीम

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश

डिफेंडर्स:जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उप-कप्तान), जुगराज सिंह, मंदीप मोर, नीलम संजीप खेस, वरुण कुमार

मिडफील्डर्स:सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, मोहम्मद राहील मौसीन, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह

फॉरवर्ड:मंदीप सिंह, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह

यहां देखे मैंच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 टीवी चैनलों पर किया जा रहा है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी।

(इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Nov 26, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details