एडिलेडः भारत को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने पांच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच में 1-5 से हरा दिया. इस मैच के साथ ही सीरीज भी भारत के हाथ से निकल गई है. भारत (India) की तरफ से एक गोल केवल दिलप्रीत सिंह ने किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह आज कुछ खास नहीं कर पाए. भारत का आखिरी मैच चार दिसंबर, रविवार को होगा. वहीं, जर्मनप्रीत सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 अंतर्राष्ट्रीय कैप पूरे करने वाले खिलाड़ी बने हैं.
भारत ने जीता था तीसरा मैच
भारत (India) ने 30 नवंबर को हुए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 4-3 से हराया था. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल (12वें मिनट), अभिषेक ने दूसरा (47वें मिनट), शमशेर सिंह ने तीसरा (57वें मिनट) और चौथा गोल आकाशदीप ने (60वें मिनट) कर जीत दिलाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के जैक वेल्च (25वें मिनट), अरन जाल्वेस्की (32वें मिनट) और नाथन इफ्राम्स ने (59वें मिनट) में गोल किए थे.
पहले दो मैच हार चुका है भारत
26 नवंबर को हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 5-4 से हराया था. उस मैच में आकाशदीप ने तीन गोल कर हैट्रिक की थी. वहीं, हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने एक गोल किया था. आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें, 59वें मिनट में) ने तीन गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 27 नवंबर को हुए दूसरे मैच में 7-4 से हराया था.
मैच शेड्यूल