एडिलेडःभारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला गया, जिसको भारतीय टीम ने 4-3 से जीत लिया है. अभी टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे.
भारत के लिए दूसरा गोल अभिषेक ने करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद शमशेर ने तीसरा गोल दागकर टीम का स्कोर 3-2 कर दिया था. लेकिन इसी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल दागा. जिससे स्कोर 3-3 हो गया. इसके बाद आखिरी क्षणों में आकाशदीप ने एक और गोल दागकर टीम को 4-3 से जीत दिला दी.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल (12वें मिनट) किया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जैक वेल्च ने (25वें मिनट) और अरन जाल्वेस्की ने गोल (32वें मिनट) कर 1-2 से बढ़त ली. भारत पिछले दो मैच हार चुका है, इसलिए सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही थी. भारत (India) के लिए आज करो या मरो वाली स्थिति थी.
दो मैच हार चुका है भारत
26 नवंबर को हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 5-4 से हराया था. उस मैच में आकाशदीप ने तीन गोल कर हैट्रिक की थी. वहीं, हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने एक गोल किया था. आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें, 59वें मिनट में) ने तीन गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 27 नवंबर को हुए दूसरे मैच में 7-4 से हराया था.
उस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet singh) ने दो गोल (तीसरे व 60वें मिनट में), हार्दिक सिंह ने (25वें मिनट में) दूसरा गोल, मोहम्मद राहील मौसीन ने (36वें मिनट में) तीसरा गोल किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गोवर्स ब्लेक ने (12वें, 27वें, 53वें मिनट में), वेल्च जैक ने (17वें, 24वें मिनट में) , एंडरसन जैकब ने (48वें मिनट में) और वेटन जेक ने (49वें मिनट में) गोल किए.
मैच शेड्यूल