दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Youth Games Championship : भारत की अंडर-31 ब्रिज टीम ने वर्ल्ड यूथ गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल

India Under 31 Bridge Team Won Bronze Medal : 18वीं विश्व युवा टीम ब्रिज चैंपियनशिप में इंडियन अंडर-31 ब्रिज टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने इस टूर्नामेंट कांस्य पदक अपने नाम किया है. यह टूर्नामेंट वेल्डहोवेन में अयोजित किया गया.

India Under 31 Bridge Team Won Bronze Medal
भारत की अंडर-31 ब्रिज टीम

By

Published : Aug 8, 2023, 7:30 PM IST

नई दिल्ली : साग्निक रॉय, सायंतन कुशारी, सौविक कार, प्रीतम दास, व्रिक चक्रवर्ती और स्वर्णाशीष चटर्जी की भारतीय अंडर-31 ब्रिज टीम ने वेल्डहोवेन में आयोजित 18वीं विश्व युवा टीम ब्रिज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है. भारतीय टीम ने 31 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिता में चीन को हराकर तीसरे स्थान पर रहकर यह रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पूर्व एशियाड स्वर्ण पदक विजेता शिवनाथ डे सरकार द्वारा प्रशिक्षित भारतीय टीम सेमीफाइनल में फ्रांस से मामूली अंतर से हार गई. लेकिन कांस्य के लिए प्ले-ऑफ में चीन को हराकर जोरदार वापसी की है. फ्रांस ने फाइनल में बेल्जियम को 159-136 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

भारतीय टीम ने सोमवार शाम को तीसरे स्थान के प्लेऑफ में चीन को 112 -104 आईएमपी से हराया. पहले खंड में अपने प्रतिद्वंद्वियों को टीम ने 43-40 से हराया. दूसरे खंड में चीन ने भारत को 36-27 से हरा दिया. लेकिन तीसरे खंड में भारत ने जोरदार वापसी की और कुल 112-104 के स्कोर पर 42-28 से जीत हासिल की. इससे पहले भारत ने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया को 128-126 आईएमपी से हराया था. टीम 19-राउंड के प्रारंभिक चरण के अंत में 253.79 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी. जबकि चीन (269.05 आईएमपी) तालिका में शीर्ष पर था. अंडर-16 वर्ग में भारतीय टीम राउंड-रॉबिन लीग में 20वें स्थान पर रही और नॉकआउट चरण में जगह बनाने में असफल रही. अंडर-21 वर्ग में भारत 17वें स्थान पर रहा जबकि अंडर-26 में भी टीम प्रारंभिक दौर में 20वें स्थान पर रही.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details