दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेक्सिको, अमेरिका, स्लोवेनिया के खिलाफ खेलेगी भारतीय अंडर-16 टीम - भारतीय अंडर-15 फुटबॉल टीम

इस साल होने वाले एएफसी अंडर-16 क्वालीफायर्स की तैयारियों के रूप में भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम इटली के लिए रवाना हो गई है, जहां उसका मुकाबला मेक्सिको, अमेरिका और स्लोवेनिया जैसी टीमों से होगा.

India U-16

By

Published : Apr 26, 2019, 5:48 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम कोच बिबियानो फर्नाडीस के मार्गदर्शन में इटली में होने वाले एमयू-15 चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी. बिबियानो पिछले साल मलेशिया में हुए एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में टीम को क्वार्टर फाइनल तक लेकर गए थे.

अमेरिका, मेक्सिको और स्लोवेनिया बड़ी टीमें हैं

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ)
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, इस टीम में उन्हीं लड़कों को शामिल किया गया है जो एक जनवरी 2004 को यहां उसके बाद पैदा हुए हैं. बिबियानो ने कहा, "हमें पिछले बैच के साथ बहुत सफलता मिली और इस बार भी हम उसी तरह की टीम बनाने का प्रयास कर रहे हैं. अमेरिका, मेक्सिको और स्लोवेनिया बड़ी टीमें हैं और उनके खिलाफ खेलना हमारे लड़कों के लिए अच्छा होगा. हमने पूरे देश में ट्रायल कराए और कोल्हापुर, गोवा, केरल, मिजोरम एवं मणिपुर जैसे क्षेत्रों से खिलाड़ियों को चुनकर लाए."

भारतीयों को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनने का मौका मिलना चाहिए : पॉल

डानू ने चार गोल दागे

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का ट्वीट
पिछले बैच के छह खिलाड़ियों को हीरो आई-लीग में खेलने वाले क्लब इंडियन एरोज में जगह दी गई जिसमें रोहित डानू, विक्रम प्रताप सिंह, गुरकीरत सिंह जैसे नाम शामिल थे. डानू ने चार गोल दागे और टूर्नामेंट में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details