दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहली एशियाई ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत पदक तालिका में शीर्ष पर - Sarabjot Singh

भारतीय टीम ने पहली एशियाई ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में कुल 11 पदक अपने नाम किए. जिसमें चार स्वर्ण पदक, दो रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं.

शियाई ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप
शियाई ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप

By

Published : Jan 30, 2021, 10:25 PM IST

नई दिल्ली:भारत का 24 सदस्यीय निशानेबाजी दल पहली एशियाई ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.

भारतीय टीम ने दांव पर लगे आठ स्वर्ण पदक में से चार अपने नाम किए जबकि दो रजत और पांच कांस्य पदक भी जीते. भारत ने प्रतियोगिता में कुल 11 पदक हासिल किए.

निशानेबाज सौरभ चौधरी

दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार और शुक्रवार को कुवैत निशानेबाजी महासंघ ने किया और इसमें 22 एशियाई देशों के 274 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया.

दर्शकों के बिना भी आयोजित हो सकता है टोक्यो ओलंपिक, मोरी ने दिए संकेत

भारत की ओर से सौरभ चौधरी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, दिव्यांश सिंह पंवार ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल, काइनन चेनाई ने पुरुष ट्रैप और राजेश्वरी कुमारी ने महिला ट्रैप में स्वर्ण पदक जीते.

निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार

अर्जुन बाबुता ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और श्रेयषी सिंह ने महिला ट्रैप में रजत पदक जीते जबकि मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल, सरबजोत सिंह ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल, पृथ्वीराज तोंडईमान ने पुरुष ट्रैप और मनीष कीर ने महिला ट्रैप में कांस्य पदक जीते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details