नई दिल्ली:अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (एफआईडीई) के प्रमुख अर्कडी ड्वोरकोविच ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर भारत को शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी के अधिकार दिया. ओलंपियाड 28 जुलाई से 14 अगस्त तक चेन्नई में होगा, जिसमें 2,000 से अधिक प्रतिभागियों के शीर्ष पुरस्कार के लिए रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.
इस अवसर पर मौजूद भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा, मुझे खुशी है कि एफआईडीई शतरंज ओलंपियाड 2022 चेन्नई में होगा. मैं तमिलनाडु सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. एमके स्टालिन और अन्य सभी जिन्होंने प्रतियोगिता को भारत में लाने में भूमिका निभाई है. मैं एफआईडीई और एफआईडीई के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोर्कोविच को भी धन्यवाद देना चाहता हूं और साथ ही अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) को बहुत तेजी से आगे बढ़ने का श्रेय दिया जाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि प्रतियोगिता एक बड़ी सफलता होगी.
यह भी पढ़ें:शतरंज ओलंपियाड के लिए डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित करेंगे एआईसीएफ और तमिलनाडु सरकार