नई दिल्ली:हॉकी इंडिया 8 और 9 अप्रैल को ओडिशा के कलिंग हॉकी स्टेडियम में खेले जाने वाले डबल-हेडर एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए गत चैंपियन और विश्व नंबर 1 नीदरलैंड महिला हॉकी टीम की मेजबानी करेगा. भारतीय महिला और नीदरलैंड मूल रूप से 19-20 फरवरी को खेलने के लिए निर्धारित थे. हालांकि केएनएचबी (रॉयल डच हॉकी एसोसिएशन) मेडिकल कमेटी और एनओसी मेडिकल स्टाफ से प्राप्त नकारात्मक अंतरमहाद्वीपीय यात्रा सलाह पर मेहमान टीम की चिंता के बाद मैचों को स्थगित करना पड़ा.
8 और 9 अप्रैल को होने वाले मैचों के लिए भारत की यात्रा करने के नीदरलैंड महिला हॉकी टीम के फैसले का स्वागत करते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने कहा, मेजबान के रूप में हम एफआईएच प्रो लीग में भाग लेने के लिए डच राष्ट्रीय महिला टीम का स्वागत करते हुए खुश हैं. अप्रैल में यहां मैच होंगे. इसमें कोई शक नहीं, इसे लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. क्योंकि वे पहली बार घर पर विश्व की नंबर 1 टीम से खेलेंगे.