नई दिल्ली:भारत वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल (WBC) इंडिया चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तैयार है जहां देश की दो शीर्ष महिला मुक्केबाजों चांदनी मेहरा और सुमन कुमारी का मुकाबला एक मई को पंजाब के जालंधर शहर में होगा. इस मुकाबले का विजेता WBC इंडिया चैंपियन बनेगा जो एल जेड प्रोमोशन इंडिया अनलीशड फाइट नाइट का हिस्सा है.
WBC उन चार शीर्ष संस्थानों में से एक है जो दुनिया में प्रोफेशनल बॉक्सिंग बाउट कराता है और भारत का यह पहला टाइटल कार्ड है जहां दो महिला मुक्केबाजों के बीच मुकाबला होना है.
चांदनी और सुमन भारत की लाइटवेट और फिथरवेट वर्ग में नंबर-1 फाइटर्स है और इनकी निगाहें पहली डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियन बनने पर होंगी.
एल जेड प्रोमोशन के सीईओ पारम गोराया ने कहा, "भारत के पास पुरुष और महिला प्रोफेशनल बॉक्सिंग में बहुत क्षमता है. मेरा ध्यान उन मुक्केबाजों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करना है जो खुद की पहचान बनाना चाहते हैं. मैं डब्ल्यूबीसी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने पुरुष मुक्केबाजों की तरह ही भारत की महिला मुक्केबाजों को सम्मान दिया."
गोराा ने कहा कि ग्रीन/गोल्ड बेल्ट को बॉक्सिंग लेजेंड्स मोहम्मद अली, लेनोक्स लुइस, माइक टाइसन और फ्लॉयड मेवेथर को पहनाया गया था.
भारतीय बॉक्सिंग काउंसिल (IBC) के ब्रिगेडियर जनरल मुरलीधरन राजा ने कहा, "भारतीय प्रोफेशनल बॉक्सिंग के लिए यह अच्छा मौका है और इससे हमें भरोसा हो रहा है कि आईबीसी सही रास्ते पर है. यह टाइटल कार्ड प्रोफेशनल मुक्केबाजों और भारत में बॉक्सिंग के लिए गेम चेंजर साबित होगा."