दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक: 3X3 बास्केटबॉल क्वालीफायर की मेजबानी करेगा भारत - एफआईबीए

एफआईबीए ने इस बात की जानकारी दी है कि 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत तीन गुणा तीन बास्केटबॉल क्वालीफायर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

India

By

Published : Oct 8, 2019, 4:24 PM IST

मायेस (स्विट्जरलैंड):टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए भारत तीन गुणा तीन बास्केटबॉल क्वालीफायर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. ये क्वालीफायर मैच अगले साल मार्च में आयोजित किए जाएंगे.

बास्केटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था एफआईबीए ने इस बात की जानकारी दी. इस टूर्नामेंट में कुल 40 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग में 20-20 टीमें होंगी. मैच कहां खेले जाएंगे इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

ट्वीट

एफआईबीए ने एक बयान में कहा कि महिला एवं पुरुष वर्ग को मिलाकर तीन-तीन ओलंपिक कोटा इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में दिए जाएंगे.

भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष गोविंदराज केम्पारेड्डी ने कहा,"भारत में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना और हमारे खिलाड़ियों को पहली बार तीन गुणा तीन ओलंपिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेते देखना सम्मान की बात है."

टोक्यो ओलंपिक 2020

मेजबान टीम के अलावा एफआईबीए रैंकिंग और एफआबीए विश्व कप के आधार पर बाकी टीमों को इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल रहा है.

9 जून 2017 को पहली बार तीन गुणा तीन बास्केटबॉल को ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details