कोलकाता: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) को उम्मीद है कि राष्ट्रीय टीम के नए कोच देजान पेपिक नवंबर के पहले सप्ताह तक वापस आ जाएंगे. तैयारियों में बाधा नहीं आए, इस वजह से अंतरिम कोच की नियुक्ति की जाएगी. पेपिक को जुलाई में भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में पता चला की कनाडा का ये निवासी घुटने की सर्जरी से गुजरा है. गुणासेकरन साथियान के नेतृत्व वाली भारतीय टीम एशियाई खेल-2018 के बाद से बिना कोच के खेल रही है.
इस दौरान हालांकि टीम ने अच्छा किया है और हाल ही में एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रही जो उसका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है.