चेन्नई: विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बुधवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए मिस्र और स्वीडन को हराया जबकि फ्रांस के साथ अंक बांटे.
तीन दौर के बाद हंगरी अपने सभी मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर है. उसके बाद भारत (पांच अंक) और फ्रांस (चार अंक) का नंबर आता है.
किसी भी टीम को जीत पर दो अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है. ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें प्लेऑफ में जाएंगी.