दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शतरंज ओलंपियाड में भारत की शानदार शुरुआत - sports news

भारत ने पूल बी में मिस्र को 6-0 से करारी शिकस्त देकर शुरुआत की लेकिन उसे फ्रांस के साथ 3-3 से ड्रा खेलना पड़ा. इसके बाद उसने स्वीडन पर 4-2 से जीत दर्ज की.

India started at good note in chess olympiad
India started at good note in chess olympiad

By

Published : Sep 9, 2021, 11:17 AM IST

चेन्नई: विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बुधवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए मिस्र और स्वीडन को हराया जबकि फ्रांस के साथ अंक बांटे.

तीन दौर के बाद हंगरी अपने सभी मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर है. उसके बाद भारत (पांच अंक) और फ्रांस (चार अंक) का नंबर आता है.

किसी भी टीम को जीत पर दो अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है. ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें प्लेऑफ में जाएंगी.

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत पिछले साल ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त विजेता रहा था.

भारत ने पूल बी में मिस्र को 6-0 से करारी शिकस्त देकर शुरुआत की लेकिन उसे फ्रांस के साथ 3-3 से ड्रा खेलना पड़ा. इसके बाद उसने स्वीडन पर 4-2 से जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details