नई दिल्ली:पोलैंड के कीलस में 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत 20 सदस्यीय मजबूत दल को भेजेगा.
भारतीय मुक्केबाजी संघ ने शनिवार को बताया कि महिला टीम में 2019 एशियाई युवा चैंपियन नोरेम बेबीरोजीसाना चानू (51 किग्रा), विन्का (60 किग्रा), सनामचा चानू (75 किग्रा), अल्फिया पठान ( 81 किग्रा से अधिक) और खेलों इंडिया की तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) शामिल होंगी.
इन पांच मुक्केबाजों ने पिछले महीने मोंटेनेग्रो में एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किये थे. इनके अलावा गीतिका (48किग्रा), आर्शी खानम (54किग्रा), पूनम (57किग्रा), निशा (64 किग्रा) और खुशी (81किग्रा) को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.