कुवैत सिटीःभारत को एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर (AFC U 20 Asian Cup Qualifier) में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 . 1 से मात दी. कप्तान गुरकीरत सिंह (Gurkirat Singh) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिये जी काउल, एड्रियन एस और मैक्स कापुटो ने गोल दागे. भारत के विकास युमनाम ने एक आत्मघाती गोल दागा.
पहले मैच में ईराक ने भारत को 4 . 2 से हराया था. पहले हाफ में दो गोल के मौके गंवाने के बाद भारत के लिये 63वें मिनट में गुरकीरत ने गोल किया. भारतीय टीम कई बार गोल करने के करीब पहुंची लेकिन आपसी तालमेल के अभाव में गोल नहीं हो सका. जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. लगातार दूसरी हार से भारतीय खेल प्रशंसकों को काफी निराशा हुई.