दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एएफसी अंडर 20 एशियाई कप में भारत की दूसरी हार, खिलाड़ियों ने गंवाए कई मौके - एएफसी कप में हारा भारत

एएफसी अंडर 20 एशियाई कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम केवल एक ही गोल कर पाई. कई खिलाड़ियों ने गोल के मौके गंवाये जिसके कारण टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

India lost in AFC Cup
एएफसी कप में हारा भारत

By

Published : Oct 17, 2022, 4:22 PM IST

कुवैत सिटीःभारत को एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर (AFC U 20 Asian Cup Qualifier) में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 . 1 से मात दी. कप्तान गुरकीरत सिंह (Gurkirat Singh) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिये जी काउल, एड्रियन एस और मैक्स कापुटो ने गोल दागे. भारत के विकास युमनाम ने एक आत्मघाती गोल दागा.

पहले मैच में ईराक ने भारत को 4 . 2 से हराया था. पहले हाफ में दो गोल के मौके गंवाने के बाद भारत के लिये 63वें मिनट में गुरकीरत ने गोल किया. भारतीय टीम कई बार गोल करने के करीब पहुंची लेकिन आपसी तालमेल के अभाव में गोल नहीं हो सका. जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. लगातार दूसरी हार से भारतीय खेल प्रशंसकों को काफी निराशा हुई.

इसे भी पढ़ें- Ind vs Aus Warm Up Match : आखिरी ओवर के रोमांच में शमी ने दिलायी भारत को शानदार जीत

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 12वें मिनट में ही जी काउल के गोल के दम पर बढत बना ली थी. भारत ने आखिरी पांच मिनट में दो गोल के मौके गंवाये जिसके कारण शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी गोल करने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. अली सबा अल सलेम स्टेडियम में खेल गए मैच में खिलाड़ियों ने गोल के कई मौके गंवाए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details