बेंगलुरु : शनिवार को खेले गए सैफ चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय फुटबॉल टीम ने लैबनान को 4-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और लैबनान की टीम पर पूरी तरह से हावी रही. हालांकि मैच के दौरान कई नाजुक मौको पर भारतीय टीम गोल करने से चूकी. निर्धारित 90 मिनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. जिसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम तक गया. एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने तेजी से एक दूसरे पर कई आक्रमण किए लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई.
इसके बाद खेल पैनाल्टी शूटआउट तक गया. भारत के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने पैनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए पहला गोल किया और स्कोर 1-0 कर दिया. इसके बाद भारत के गोलकीपर ने दो शानदार बचाव किए. आखिर में भारत पैनाल्टी शूटआउट में 4-2 से विजयी हुआ. भारत टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. जहां उसका सामना कुवैत से होगा. यह मैच बेंगलुरु में 4 जुलाई को खेला जायेगा. बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. भारत ने पाकिस्तान और नेपाल को हराया था. वहीं कुवैत के खिलाफ मैच 1-1 के स्कोर के साथ बराबरी पर छूटा था.
दिन के पहले सेमीफाइनल मैच में कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया. कुवैत के लिए अब्दुल्लाह ने पहले हाफ के अतिरिक्त समय के अंत में विजयी गोल दागा. अब उसका सामना 4 जुलाई को होने वाले फाइनल में भारत से होगा.