दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने वाडा को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 10 लाख डॉलर देने का वादा किया - वैज्ञानिक अनुसंधान बजट

भारत ने ये अनुदान उस समय दिया है जब राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) के निलंबन के कारण देश के डोपिंग रोधी कार्यक्रम पर प्रतिकूल असर पड़ा है. वाडा अगले साल की शुरुआत एनडीटीएल का निरीक्षण करेगा.

WADA
WADA

By

Published : Dec 17, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के वैज्ञानिक अनुसंधान बजट में 10 लाख डॉलर देने का वादा किया है जो दुनिया की अन्य सरकारों के बीच सर्वोच्च योगदान है.

खेल मंत्रालय ( लोगो)

इस प्रस्तावित धनराशि से वाडा को आधुनिक स्तर की डोपिंग रोधी परीक्षण और पहचान प्रणाली विकसित करने में मदद मिलेगी। इस पैसे का इस्तेमाल वाडा के स्वतंत्र जांच और खूफिया विभाग को मजबूत करने के लिए भी किया जाएगा.

खेल मंत्रालय के बयान के अनुसार, ''भारत का ये योगदान दुनिया के अन्य देशों की सरकारों के बीच सर्वाधिक है जिसमें चीन, सऊदी अरब और मिस्र भी शामिल हैं.''

सभी सदस्य देश जितना योगदान देंगे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) भी उनके बराबर योगदान देगा जिससे कि एक करोड़ डॉलर का कोष तैयार किया जा सके.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने वाडा अध्यक्ष विटोल्ड बांका को लिखे पत्र में कहा, ''मुझे आप लोगों के साथ ये खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने वैज्ञानिक अनुसंधान और विकास के वाडा कोष में एकमुश्त 10 लाख डॉलर की वित्तीय समर्थन देने का वादा किया है और उम्मीद करते हैं कि भारत के इस योगदान से इस कोष के लिए एक करोड़ डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details