दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India Open: लक्ष्य सेन ने जीता इंडिया ओपन का एकल खिताब, फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन को हराया

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और तीसरी सीड लक्ष्य सेन ने रविवार को विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू लप को हराकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीत लिया है. लक्ष्य ने लगातार गेमों में 24-22, 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

India Open Badminton  Lakshya Sen  world champion  Lakshya defeating world champion  Sports News  Badmanton  विश्व चैंपियनशिप  कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन  इंडिया ओपन बैडमिंटन   Badminton News  Chirag Shetty  Satwiksairaj Rankireddy  India Open
India Open Badminton

By

Published : Jan 17, 2022, 11:55 AM IST

नई दिल्ली:विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने रविवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन में मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू को सीधे गेम में 24-22, 21-17 से हराकर पहला इंडिया ओपन पुरुष एकल खिताब जीता.

बता दें, यह भारत के लिए दूसरी खुशी थी, क्योंकि इससे पहले चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी ने पुरुष युगल में मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को 21-16, 26-24 से हराकर अपना पहला इंडियन ओपन फाइनल जीता था.

सेमीफाइनल में सेन ने मलेशिया के त्जे योंग एनजी को 19-21, 21-16, 21-12 से हराने के लिए एक गेम से वापसी की और फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया.

बता दें, दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने इससे पहले सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वहां उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें 60वीं रैंक वाले योंग के हाथों पहला सेट 19-21 से गंवाना पड़ा. लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट अपने नाम किया.

टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंग्बारुंगफान ने हमवतन सुपानिदा कातेथोंग को हराकर खिताब पर कब्जा किया.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किए जाने के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच

यह भी पढ़ें:निर्वासन के खिलाफ अपील हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो रहे हैं नोवाक जोकोविच

ABOUT THE AUTHOR

...view details