नई दिल्ली:विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने रविवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन में मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू को सीधे गेम में 24-22, 21-17 से हराकर पहला इंडिया ओपन पुरुष एकल खिताब जीता.
बता दें, यह भारत के लिए दूसरी खुशी थी, क्योंकि इससे पहले चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी ने पुरुष युगल में मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को 21-16, 26-24 से हराकर अपना पहला इंडियन ओपन फाइनल जीता था.
सेमीफाइनल में सेन ने मलेशिया के त्जे योंग एनजी को 19-21, 21-16, 21-12 से हराने के लिए एक गेम से वापसी की और फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया.