नई दिल्ली:आईएसएसएफ विश्व कप में भारत का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा और इस बार कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन चरण में शीर्ष पर रहा. भारत ने कुल 15 पदक जीते, जिसमें पांच स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं.
बुधवार को अंतिम दिन, अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) में रजत पदक जीता, जो कि चेक गणराज्य से 15-17 से हारकर फाइनल में पहुंची. इन तीनों ने क्वॉलीफिकेशन के दो राउंड के बाद फाइनल में जगह बनाई थी, पहले में 872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और स्वर्ण के एक शॉट के लिए 578 के साथ दूसरे स्थान पर रही.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: भारत को तगड़ा झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी समेत दो एथलीट डोप टेस्ट में फेल