दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वुहान ने रद्द की बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी, BFI ने की पेशकश - Boxing Olympic Qualifiers

कोरोना विषाणु फैलने की वजह से वुहान शहर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद भारत ने इसकी मेजबानी की पेशकश की है.

Boxing Olympic Qualifiers, Tokyo Olympics 2020
Boxing Olympic Qualifiers

By

Published : Jan 23, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:26 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अगले महीने के ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है जिन्हें चीन के वुहान शहर में कोरोना विषाणु फैलने के बाद रद्द कर दिया गया है.

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यबल (मुक्केबाजी) चेयरमैन मोरीनारी वटानबे को लिखे पत्र में कहा, 'किसी भी कारण से अगर इस प्रतियोगिता को किसी अन्य देश में आयोजित कराना पड़ता है तो भारतीय मुक्केबाजी महासंघ इस एशिया ओसनिया क्वालीफिकेश प्रतियोगिता 2020 का आयोजन करने का इच्छुक है.'

टोक्यो ओलंपिक 2020

उन्होंने लिखा, 'हम इस टूर्नामेंट को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित करने का प्रस्ताव रखते हैं, जहां पर हमने पहले नवंबर 2018 में एआईबीएफ एलीट महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया था.'

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कथित प्रशासनिक कुप्रबंधन और वित्तीय हेरफेर के बाद आईओसी कार्यबल मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रक्रिया की देखरेख कर रहा है. बीएफआई के प्रस्ताव को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से भी समर्थन मिला है.

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने वटानबे को लिखे पत्र में कहा, 'मेरा आपसे अनुरोध है कि अगर आप बीएफआई की पेशकश पर विचार करते हैं तो आईओए आईओसी और आपको आश्वस्त करता है कि अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान करेगा.'

वुहान शहर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस

बता दें कि टोक्यो में इसी साल होने वाले ओलंपिक गेम्स के बॉक्सिंग और महिला फुटबॉल क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन 15 फरवरी को वुहान से बाहर कराया जाएगा. चीनी शहर वुहान इस समय वायरस के हमले से परेशान है, इसी वजह से आयोजन समिति ने इन दोनों टूर्नामेंट्स का आयोजन चीन से बाहर कराने का फैसला किया.

कोरोना वायरस की कारण रद्द होने वाले टूर्नामेंट

कई विवादों के बाद बॉक्सिंग 2020 ओलिंपिक से लगभग बाहर ही हो गया था. बॉक्सिंग की संस्था एआईबीए से ओलंपिक कॉम्पीटिशन का आयोजन करवाने के अधिकार छीन लिए गए थे और इसके स्थान पर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया.

सार्स जैसे कोरोनावायरस से अभी तक चीन में 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं. इसमें से ज्यादातर मामले वुआन में पाए गए.

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details