नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अगले महीने के ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है जिन्हें चीन के वुहान शहर में कोरोना विषाणु फैलने के बाद रद्द कर दिया गया है.
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यबल (मुक्केबाजी) चेयरमैन मोरीनारी वटानबे को लिखे पत्र में कहा, 'किसी भी कारण से अगर इस प्रतियोगिता को किसी अन्य देश में आयोजित कराना पड़ता है तो भारतीय मुक्केबाजी महासंघ इस एशिया ओसनिया क्वालीफिकेश प्रतियोगिता 2020 का आयोजन करने का इच्छुक है.'
उन्होंने लिखा, 'हम इस टूर्नामेंट को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित करने का प्रस्ताव रखते हैं, जहां पर हमने पहले नवंबर 2018 में एआईबीएफ एलीट महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया था.'
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कथित प्रशासनिक कुप्रबंधन और वित्तीय हेरफेर के बाद आईओसी कार्यबल मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रक्रिया की देखरेख कर रहा है. बीएफआई के प्रस्ताव को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से भी समर्थन मिला है.