दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAFF U-16 Championship : भारत ने बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर 16 अभियान का शानदार आगाज किया

भारत की अंडर 16 पुरूष फुटबॉल टीम ने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से हराकर सैफ अंडर 16 फुटबॉल चैम्पियनशिप में जीत के साथ आगाज किया.

U 16 SAFF championship 2023
अंडर 16 सैफ चैंपियनशिप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 9:45 PM IST

थिम्पू : भारत की अंडर 16 पुरूष टीम ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर सैफ अंडर 16 फुटबॉल चैम्पियनशिप में जीत के साथ आगाज किया. अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही कोच इशफाक अहमद की भारतीय टीम को बांग्लादेश के गोलकीपर नाहिदुल इस्लाम ने खुलकर नहीं खेलने दिया. थोंगाम्बा सिंह उशाम ने विजयी गोल 74वें मिनट में दागा.

भारत ने आक्रामक शुरूआत की और विशाल यादव ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14वें मिनट में भरत लालरेंजाम को गेंद सौंपी जिसके प्रयास को इस्लाम ने बचा लिया. बांग्लादेश को भी कई मौके मिले लेकिन उन्हें वे फिनिश नहीं कर सके.

दूसरे हाफ में भी भारत ने आक्रमण जारी रखा और 74वें मिनट में कामयाबी भी मिली. स्थानापन्न खिलाड़ी मनभाकुपार एम ने विरोधी से गेंद छीनकर गोल पर दागी लेकिन इस्लाम ने उसे बचा लिया. इस बीच उशाम ने मुस्तैदी दिखाते हुए रिबाउंड पर गोल किया.

भारत को अब चार दिन का विश्राम मिला है और छह सितंबर को दूसरे ग्रुप मैच में नेपाल से सामना होगा. भूटान, पाकिस्तान और मालदीव ग्रुप बी में है. शीर्ष दो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

बता दें कि भारतीय सीनियर पुरुष टीम सैफ चैंपियन है. जुलाई में संपन्न हुई सैफ चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत ने कुवैत को पैनाल्टी शूटआउट में 5-4 से मात देकर 9वीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details