नई दिल्लीःएफआईएच प्रो लीग 2022 (FIH Pro League 2022) के चौथे सीजन में भारत अपने दूसरे मुकाबले में स्पेन से 2-3 से हार गया. भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए मैच में स्पेन के खिलाड़ी मार्क रेने ने 56वें मिनट में निर्णायक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अभिषेक ने 1-1 गोल किया. एक समय पर दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर थी. मुकाबले में सबसे पहले स्पेन के एडुआर्ड डी इग्नासियो सिमो ने (16वें मिनट) और मार्क मिरालेस (26वें मिनट) ने गोल कर स्पेन को 2-0 की बढ़त दिलाई.
भारत की ओर से पहला गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने (30वें मिनट) और दूसरा गोल अभिषेक (Abhishek) ने (54वें मिनट) किया जिसके चलते मैच बराबरी पर आ गया. लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ज्यादा देर तक इस बराबरी को कायम नहीं रख सकी और स्पेन ने 56वें मिनट में गोल कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ. स्पेनिश रक्षा पंक्ति को भेदने में भारतीय फॉरवर्ड पूरी तरह असफल रहे. भारत का तीसरा मुकाबला 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा.
28 अक्टूबर को खेल गए पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4-3 से हराया था. अंकतालिका में स्पेन छह अंकों के साथ पहले, भारत तीन अंकों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड बिना किसी अंक के तीसरे स्थान पर है. भारत पिछले एफआईएच प्रो लीग सीजन में तीसरे स्थान पर रहा था.
FIFA U 17 Woman World Cup : कोलंबिया की खिलाड़ी ने किया 'सुसाइड' गोल, स्पेन बना चैंपियन