टोक्यो:भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. उसे सोमवार को जर्मनी ने 2-0 से हरा दिया. रानी रामपाल की कप्तानी वाली टीम ने लगातार कोशिशें तो की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. इससे पहले उसे दुनिया की नंबर- 1 टीम नीदरलैंड से 1-5 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
जर्मनी ने शुरुआती क्वार्टर में ही बढ़त बना ली, जब 12वें मिनट में नाइक लॉरेंज (Nike Lorenz) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा. हालांकि शुरुआती छठे मिनट में भारतीय टीम ने कोशिश की और सर्किल के अंदर भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पहले क्वार्टर की समाप्ति तक जर्मनी के पास बढ़त बरकरार रही. दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने लगातार कोशिशें की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. हाफ टाइम तक स्कोर जर्मनी के पक्ष में 1-0 रहा.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक 2020: वेटलिफ्टिंग में भारत की 'चांदी' कराकर मीराबाई चानू ने की वतन वापसी